अमेरिका ने बाढ़ ग्रस्त पाकिस्तान की मदद को बढ़ाया हाथ, 3 करोड़ डॉलर देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 11:31 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने बाढ़ ग्रस्त पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए तीन करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता देने की मंगलवार को घोषणा की है। अमेरिका के विदेश एंथनी ब्लिंकन ने कहा, ‘‘ हम इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के भयानक बाढ़ की चपेट में आने के कारण अमेरिका ‘यूएसएआईडी' के जरिए भोजन, सुरक्षित पेयजल और आश्रय जैसी महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के लिए तीन करोड़ डॉलर प्रदान कर रहा है।''

 

विदेश मंत्रालय के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकारों को बताया कि बाढ़ से अनुमानित 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं और 1,100 से अधिक लोगों की जान गई है, जबकि 1,600 से अधिक लोग घायल हैं। पटेल ने बताया कि ‘यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट' (यूएसएआईडी) के साझेदार इस कोष का इस्तेमाल भोजन, पोषण, सुरक्षित पेयजल, बेहतर स्वच्छता, आश्रय सहायता आदि जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए करेंगे। पाकिस्तान हाल के इतिहास में सर्वाधिक भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News