अमेरिका ने जर्मनी में 7,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने की दी अनुमति

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 02:56 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन में तनाव के बीच नाटो सहयोगियों को आश्वस्त करने के लिए जर्मनी में अतिरिक्त 7,000 सैनिकों की तैनाती की अनुमति दी। रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को सूचना दी। 

अधिकारी ने कहा,'राष्ट्रपति के निर्देश पर रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने लगभग 7,000 अतिरिक्त सैनिकों की यूरोप में तैनाती का आदेश दिया है। इसमें संबंधित क्षमताओं के साथ एक बख्तरबंद ब्रिगेड लड़ाकू टीम शामिल होंगी।' अधिकारी ने कहा कि नाटो सहयोगियों को आश्वस्त करने के लिए आने वाले दिनों में अतिरिक्त सैनिक जर्मनी में तैनात होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News