संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने फलस्तीनियों की मौत पर जताया दुख, कहां युद्ध की कगार पर गाजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:26 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र महासचिव एतोनियो गुतारेस ने प्रदर्शन के दौरान इस्राइल की गोलीबारी में बड़ी संख्या में फलस्तीनियों की मौत पर दुख जताते हुए चेतावनी दी है कि गाजा युद्ध की कगार पर खड़ा है। आज मिली रिपोर्ट की प्रति के अनुसार गुतारेस ने सुरक्षा परिषद से कहा कि इस्राइल - फलस्तीन संघर्ष में ‘‘ हमें ऐसे हालात तक पहुंचाने वाले सभी पक्षों के सभी कदमों की हम एक स्वर में आलोचना करते हैं। इस्राइल - फलस्तीन मुद्दे को लेकर मंगलवार को होने वाली बैठक से पहले यह रिपोर्ट पिछले सप्ताह परिषद को भेजी गयी।

गाजा में फिलहाल जारी हिंसा 2014 की इस्राइल - हमास युद्ध के बाद के सबसे खराब हालात हैं।  गुतारेस ने कहा कि यह सभी के लिए चेतावनी होनी चाहिए , और है कि हम युद्ध की कगार पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि 30 मार्च को शुरू हुए प्रदर्शन के बाद इस्राइली रक्षा बलों द्वारा हथियारों के प्रयोग से हताहत हुए फलस्तिनियों की संख्या से मैं स्तब्ध हूं।  अभी तक कम से कम 132 फलस्तीनी मारे गए हैं। रेड क्रॉस का कहना है कि 13,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News