संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लीबिया में बढ़ती हिंसा की निंदा की

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 12:03 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शनिवार को लीबिया से संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले संघर्षविराम समझौते का पालन करते हुए वहां जारी हिंसा को खत्म करने का आह्वान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक त्रिपोली के दक्षिण में स्थित उपनगरों में सोमवार से दुश्मन मिलिशियाओं के बीच शुरू हुई पांच दिन की हिंसक झड़प में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं और करीब 100 लोग घायल हैं।

गुतारेस के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘महासचिव, लीबिया की राजधानी में और उसके आस-पास लगातार बढ़ रही हिंसा की भत्र्सना करते हैं। खासकर सशस्त्र समूहों द्वारा की जाने वाली अंधाधुंध गोलाबारी की जिसके कारण बच्चों समेत असैन्य नागरिक घायल हो रहे हैं और मर रहे हैं।’’ 

महासचिव ने सभी पक्षों से फौरन लड़ाई समाप्त करने और संयुक्त राष्ट्र एवं पुर्निमलन समितियों की मध्यस्थता वाले संघर्षविराम समझौते का पालन करने को कहा है। एक संयुक्त बयान में ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और अमेरिका ने कहा है कि वे ‘‘त्रिपोली या लीबिया में कहीं भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ वालों को आगाह करते हैं कि इस तरह की किसी भी हरकत के लिए उन्हें जिम्मेदार माना जाएगा।’’ तानाशाह मुअम्मर कज्जाफी का 2011 में तख्तापलट होने के बाद से सशस्त्र समूहों के बीच अपना प्रभुत्व दिखाने को लेकर जंग होती रही है और लीबिया की राजधानी इसके केंद्र में रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News