संयुक्त राष्ट्र राजदूत ने इराकी नेताओं से समावेशी सरकार के गठन का किया अनुरोध

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 01:09 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः इराक के लिए संयुक्तराष्ट्र के राजदूत ने आज देश के नेताओं से अनुरोध किया वे इराक में हुए ‘‘अहम’’ चुनाव के बाद जल्द एक ऐसी नई समावेशी सरकार का गठन करें जो समूचे सांप्रदायिक एवं जातीय वर्गों के लिये काम करे। 

राजदूत जन कुबीस ने सुरक्षा परिषद को बताया कि यह जरूरी है कि नई सरकार इराक के लिये अति आवश्यक राजनीतिक , आर्थिक एवं सामाजिक सुधारों की दिशा में काम करे। उन्होंने देश के ‘‘ अभिजात्य राजनीतिक वर्ग से इस दिशा में एक आवश्यक निष्कर्ष ’’पर पहुंचने का भी अनुरोध किया। कुबीस ने कहा कि ये निष्कर्ष देश में बेहतर प्रतिनिधित्व , सबके लिये न्याय , लोकतांत्रिक जवाबदेही के साथ सांप्रदायिक कोटा प्रणाली , भाई -भतीजावाद , संरक्षणवाद एवं भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के लिए आवश्यक है।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News