1 करोड़ अफगान बच्चों को मानवीय सहायता की सख्त जरूरत: यूनिसेफ

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 11:53 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने कहा कि अफगानिस्तान में लगभग 1 करोड़ बच्चों को मानवीय सहायता की सख्त जरूरत है और इसके लिए करीब 20 करोड़ अमरीकी डॉलर की सहायता की अपील की गई है। संघर्ष और असुरक्षा के बीच बच्चे ऐसे समुदायों में रह रहे हैं जो सूखे के कारण पानी का संकट झेल रहे हैं। उनके पास पोलियो सहित जीवन रक्षक टीके नहीं हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जो बच्चों को जीवनभर के लिए पंगु बना सकती है। कई बच्चे कुपोषित और कमजोर हैं। ये बच्चे स्वस्थ और संरक्षित बचपन के अपने अधिकार से वंचित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News