अमरीका में बेरोजगारी दर 3.7 के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 08:23 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में बेरोजगारी दर में भारी गिरावट आई है। यह गिरावट 1969 के बाद से अब तक का सबसे निम्न स्तर है। सितबंर में जारी रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी दर में 3.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी श्रम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 के दशक के बाद से अमरीकी अर्थव्यवस्था का यह साल बेहतरीन रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया कि शेयर बजाार सूचकांक अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गए हैं। हाल के महीनों में किशोरों, कम पढ़े लिखे कामगारों और विकलांग नागरिकों का भी विकास हुआ है। कंपनियां अब अधिक लोगों को नियुक्त कर रही हैं। हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अफ्रीकी अमरीकी नागरिकों और लैटिन अमरीकी लोगों की बेरोजगारी दर लगभग निम्न स्तर पर रही है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की गई।

बेरोजगारी दर घटने की खबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर भी साझा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बेरोजगारी दर 3.7 फीसदी, 1969 के बाद से अब तक के निम्न स्तर पर।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News