आंकड़ों से खुली पोलः चीन में बेतहाशा बढ़ी बेरोज़गारी, सिविल सेवा परीक्षा में रिकार्ड 30 लाख लोगों ने लिया भाग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 03:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन की अर्थव्यवस्था को देश की मज़बूत अर्थव्यव्स्थाओं में गिना जाता है। वहीं अक्सर ये दावा किया जाता है कि यहां के युवाओं के पास स्किल व काम की कमी नहीं है। इन वादों के विपरीत अब चीनी युवा नौकरियों की तलाश में हैं। इसका एक बड़ा प्रमाण चीन की हाल ही में आयोजित वार्षिक सिविल सेवा परीक्षा में तीन मिलियन से अधिक लोगों की उपस्थिति थी। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था।

PunjabKesari

सिविल सेवा परीक्षा में 30 लाख लोगों की उपस्थिति से पता चला कि चीन में नौकरी के संबंध में कुछ ठीक नही है। हाल ही में हुए एक सर्वे में यह पता चला है सितंबर तक शहरी बेरोजगारी दर अक्टूबर में 5 प्रतिशत थी। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के जून में सामने आए आंकड़ों के अनुसार यहां 16 से 24 आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर जून में 21.3% गई थी।

एससीएमपी के अनुसार, 50 शहरों में 20,000 आवासीय परिवारों के केंद्रीय बैंक के दूसरी तिमाही के सर्वेक्षण में रोजगार भावना index year के पहले 3 महीनों में 52.3 % से गिरकर 48.7 % हो गया। Job career experts सिविल सेवा परीक्षा में 30 लाख लोगों के शामिल होने के कारण प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के अवसर कम हो रहे हैं।  

PunjabKesari

कोविड के बाद, चीनी सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काफी कोशिश कर रही है। चाइना नेशनल एकेडमी ऑफ एजुकेशनल साइंसेज के एक रिर्सचर ने बताया कि काम के प्रति असुरक्षा की भावना के कारण ग्रेजुएट स्कूल में एडिमिशन लेने वालों में कमी आई है।

विशेषज्ञों ने कहा कि 2023 में सिविल सेवा परीक्षा देने वाले चीनी युवाओं की रिकॉर्ड संख्या देश की अर्थव्यवस्था और समाज में कई underlying trends को दर्शाती है। इससे पता चला कि चीन की अर्थव्यवस्था काफी स्लो हुई है, जिससे युवाओं में नौकरी और करियर की संभावनाओं को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। सरकारी नौकरियों को आम तौर पर निजी क्षेत्र में पदों की तुलना में अधिक स्थिर और सुरक्षित माना जाता है, यही कारण है कि कई युवा स्थिर करियर के मार्ग के रूप में सिविल सेवा की ओर रुख कर रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News