दक्षिणी चीन सागर पर हमारा निर्विवाद आधिपत्य: चीन

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 08:14 PM (IST)

बीजिंग :चीन ने विवादित दक्षिणी चीन समुद्र में ‘ पोत भेदी क्रूज मिसाइल’ और ‘सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली ’ की तैनाती पर कहा है कि इस क्षेत्र पर ‘निर्विवाद रूप से उसका आधिपत्य’ है।

‘दक्षिणी चीन समुद्र’ और ‘पूर्वी चीन समुद्र ’ को लेकर चीन हमेशा विवाद में रहा है। वहीं चीन दक्षिणी चीन समुद्र के पूरे हिस्से पर अपना दावा करता रहा है जबकि वियतनाम , फिलीपींस , मलेशिया , ब्रुनेई और ताइवान इसके उलट दावा करते हैं।

मिसाइल की कथित तैनाती पर विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिइंग ने कहा ,चीन का नान्साहा (अलग नाम से पहचाना जानेवाला) द्वीप और इससे जुड़े द्वीप पर चीन का निर्विवाद रूप से आधिपत्य है।’ वियतनाम और ताइवान अलग अलग इस पर चीन के विरुद्ध दावे करते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News