तुर्की में यूक्रेन के सांसद ने रूसी प्रतिनिधि को जड़ दिया थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 02:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच दोनों देशों के बीच तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों देशों के नागरिक हमलावर हो गए हैं। तुर्की की राजधानी अंकारा में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली, जहां रूस-यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना के एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें यूक्रेनी सांसद ऑलेक्ज़ेंडर मारिकोव्स्की रूसी प्रतिनिधि पर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
🥊 In Ankara 🇹🇷, during the events of the Parliamentary Assembly of the Black Sea Economic Community, the representative of Russia 🇷🇺 tore the flag of Ukraine 🇺🇦 from the hands of a 🇺🇦 Member of Parliament.
— Jason Jay Smart (@officejjsmart) May 4, 2023
The 🇺🇦 MP then punched the Russian in the face. pic.twitter.com/zUM8oK4IyN
वीडियो के मुताबिक, यूक्रेनी सांसद ऑलेक्ज़ेंडर मारिकोव्स्की अपने देश के झंडे के साथ खड़े हुए हैं। तभी एक रूसी प्रतिनिधि पीछे से आते हैं और यूक्रेन का झंडा खींचकर ले जाते हैं। ये देख यूक्रेनी प्रतिनिधि भी गुस्से में उनके पीछे जाते हैं और उनके मुंह पर मुक्का जड़ देते हैं। दोनों के बीच हाथापाई देखकर सुरक्षाकर्मी पहुंच गए और दोनों को अलग किया। हालांकि इस दौरान युक्रेनी प्रतिनिधि अपना झंडा वापल ले लेते हैं।
बता दें कि, तुर्किए की राजधानी अंकारा में पार्लियामेंटरी असेंबली ऑफ द ब्लैक सी इकोनॉमिक कॉपरेशन की 61वीं आमसभा का आयोजन हो रहा है। इस बैठक में काला सागर क्षेत्र के देश इकट्ठा हुए हैं और इस मीटिंग का मकसद द्विपक्षीय, बहुपक्षीय संबंधों, आर्थिक और समृद्धि की दिशा में काम करना है। इसी बैठक में भाग लेने के लिए रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे। लेकिन द्विपक्षीय, बहुपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की बजाए रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि ही इसमें हिंसा करते नजर आए।