UK Crime Law: ब्रिटेन में अपराधियों पर नया शिकंजा, नहीं मिलेगी पब और स्पोर्ट्स इवेंट में एंट्री

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 07:12 PM (IST)

London: ब्रिटेन सरकार की ओर से रविवार को घोषित नये दंड नियमों के तहत अपराधियों के पब जाने, संगीत समारोहों में शामिल होने और खेल स्पर्धाओं को देखने पर प्रतिबंध रहेगा। नये उपायों के तहत देश के न्यायाधीश अपराधियों की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा सकेंगे तथा उन पर ड्राइविंग प्रतिबंध, यात्रा प्रतिबंध और निशिद्ध क्षेत्रों तक सीमित रहने जैसे प्रतिबंध भी लागू कर पाएंगे। ब्रिटेन के कानून मंत्रालय ने कहा कि इन परिवर्तनों से सामुदायिक दंड को कठोर बनाया जाएगा, जिससे अपराध दोबारा करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने में मदद मिलेगी और अपराधियों को पुनः सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।

 

ब्रिटेन की कानून मंत्री शबाना महमूद ने कहा, ‘‘न्यायाधीशों के पास उपलब्ध दंड उपायों को कठोर बनाना अपराध में कमी लाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए हमारी परिवर्तन योजना का हिस्सा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब अपराधी समाज के नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। समाज में सजा काट रहे लोगों की आजादी पर भी पाबंदी होनी चाहिए। इन नयी सजाओं से सभी अपराधियों को याद दिलाया जाएगा कि इस सरकार के तहत आपराधिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''

 

जेल से बाहर आने वाले और परिवीक्षा सेवा की निगरानी में रहने वाले अपराधियों को भी इसी तरह के प्रतिबंधों और विस्तारित अनिवार्य दवा परीक्षण व्यवस्था का सामना करना पड़ेगा। कानून मंत्री ने कहा कि भविष्य में न केवल मादक पदार्थों के दुरुपयोग के इतिहास वाले अपराधियों को, बल्कि उन अपराधियों को भी इस जांच का सामना करना पड़ेगा, जिनकी नशीली दवाओं की लत ज्ञात नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News