ब्रिटेन ने तीन हफ्तों में कोविड की 20 लाख से अधिक बूस्टर खुराक दी

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 10:56 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा ने शनिवार को कहा कि तीन हफ्तों में कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक बूस्टर खुराक दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि सर्दी के मौसम से पहले अधिक जोखिम वाले लोग बूस्टर खुराक लेने आगे आए हैं और अब तक कुल 20 लाख 80 हजार लोगों को खुराक दी जा चुकी है। वर्तमान में इंग्लैंड में कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके स्वास्थ्यकर्मियों, बीमारी से ग्रस्त और 50 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग समेत करीब 40 लाख लोग बूस्टर खुराक लेने के लिए योग्य हैं।

 

एनएचएस इंग्लैंड के मुख्य नर्सिंग अधिकारी रुथ मे ने कहा, '' यह देखकर खुशी हुई कि बूस्टर अभियान के तीन सप्ताह के भीतर 20 लाख से अधिक लोग टीके की बूस्टर खुराक लेने के लिए आगे आए हैं।'' एनएचएस ने 16 सितंबर को बूस्टर अभियान की शुरुआत की थी और इसने 40 लाख से अधिक लोगों को यह खुराक लेने के लिए संदेश भेजा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News