बच्चे को पसंद नहीं चिकन नगेट्स, ब्रिटेन कोर्ट ने रोक दिया प्रवासी अपराधी का निर्वासन ! मच गया बवाल

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 05:14 PM (IST)

 London: ब्रिटेन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अपराधी प्रवासी को देश से बाहर नहीं निकाला जा सका क्योंकि उसके बेटे को विदेश के चिकन नगेट्स पसंद नहीं हैं । यह फैसला न्यायाधिकरण द्वारा लिया गया, जिसे लेकर ब्रिटिश सरकार और जनता में  गहरी नाराजगी  है। यह मामला अल्बानिया के क्लेविस दीशा  का है, जो ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहा था। उसे  £3 लाख (लगभग 3 करोड़ रुपये की अवैध नकदी के साथ पकड़ा गया था, जो संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी थी।

 

दीशा ने ब्रिटेन में झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नागरिकता प्राप्त की थी। जब यह धोखाधड़ी सामने आई, तो ब्रिटिश सरकार ने उसकी नागरिकता रद्द कर दी और उसे निर्वासित करने का आदेश दिया।  उसके पास बड़ी मात्रा में काला धन  पकड़ा गया, जो संकेत देता है कि वह किसी संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ा हो सकता है।  ब्रिटिश सरकार ने दीशा को निर्वासित करने की योजना  बनाई थी, लेकिन न्यायाधिकरण (Tribunal) ने यह फैसला दिया कि उसे वापस भेजना "अत्यधिक कठोर" (unduly harsh) होगा।  

 

फैसले का मुख्य कारण 
दीशा का 10 वर्षीय बेटा ब्रिटेन में रह रहा है । न्यायाधिकरण में उसकी मां (दीशा की पत्नी) ने दावा किया  कि उसका बेटा बहुत नखरीला (picky eater) है और वह विदेश में मिलने वाले  चिकन नगेट्स नहीं खाएगा । उसका यह भी कहना था कि बेटे की  खराब खान-पान की आदतें * निर्वासन के बाद उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकती हैं । इस आधार पर न्यायालय ने  दीशा को ब्रिटेन में रहने की अनुमति दे दी ।  

 

ब्रिटिश सरकार और जनता में नाराजगी 
इस फैसले के बाद ब्रिटिश सरकार और जनता में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।   ब्रिटेन की सीमा मंत्री डेम एंजेला ने इस फैसले को  "अविश्वसनीय" (astonishing)  बताया। कई कानूनी विशेषज्ञों और राजनीतिक नेताओं ने इसे ब्रिटेन के कमजोर आप्रवासन और शरण कानूनों का दुरुपयोग करार दिया।  आलोचकों का कहना है कि यह मामला दिखाता है कि ब्रिटेन में  विदेशी अपराधी किस तरह कमजोर कानूनों का फायदा उठा रहे हैं ।   जनता में इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर  व्यंग्य और नाराजगी भरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  
 

ब्रिटिश सरकार की प्रतिक्रिया
 गृह सचिव यवेट कूपर (Yvette Cooper) ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की ।   सीमा मंत्री और अन्य नेताओं ने इसे ब्रिटेन के कमजोर प्रवासी कानूनों का दुरुपयोग बताया। ब्रिटेन सरकार ने बयान जारी कर कहा कि "विदेशी अपराधियों को ब्रिटेन की सड़कों पर घूमने की छूट नहीं दी जाएगी। हम ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द देश से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News