ब्रिटेन ने जान केरी की इजरायल सरकार विरोधी टिप्पणी की निंदा की

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 03:28 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता ने अमरीका के विदेश मंत्री जान केरी की इजरायल सरकार के विरूद्ध की गई टिप्पणी की आलोचना की है।प्रवक्ता ने कहा है कि एक सहयोगी देश का दूसरे सहयोगी देश की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार के स्वरूप को लेकर आलोचना करना ठीक नहीं है।  


केरी ने पश्चिमी तट तथा पूर्वी यरूशलम में बसाई जा रही इजरायली बस्तियों को पश्चिम एशिया की शांति के लिए खतरा बताया था और कहा था कि इजरायल की सरकार उसके इतिहास की सबसे अधिक प्रतिक्रियावादी सरकार है।ब्रिटिश प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन फिलीस्तीनी क्षेत्र में इजरायली बस्तियों को बसाने के काम को गैर कानूनी मानता है लेकिन पश्चिम में संघर्ष का कारण केवल इजरायली बस्तियों को बसाना ही नहीं है।प्रवक्ता ने कहा कि शांति वार्ता को आगे बढ़ाने का यह तरीका नहीं है कि केवल एक मुद्दे पर ही ध्यान केन्दित किया जाए।एक सहयोगी देश की लोकतांत्रिक सरकार की आलोचना भी ठीक नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News