ब्रिटेन: ड्रोन होने की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, गैटविक हवाई अड्डे के रनवे को किया गया बंद

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 10:56 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में लंदन के गैटविक हवाईअड्डे के अधिकारियों ने एक ड्रोन की सूचना मिलने के बाद रविवार को लगभग एक घंटे के लिए अपने रनवे को बंद कर दिया। ब्रिटेन के दूसरे सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि 12 उड़ानों को अन्य हवाईअड्डों की ओर भेजना पड़ा। 

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि हवाई क्षेत्र के निकट एक ड्रोन होने की सूचना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया और मामले में जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 50 मिनट बाद हवाईअड्डा फिर से खोला गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News