ईरानी हमले दौरान ब्रिटेन ने किया इजराइल को स्पोर्ट, कहा- स्थिति संभालने के लिए आसमान में तैयार थे ब्रिटिश RAF जेट

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 01:03 PM (IST)

London: ईरान के इजराइल पर हमले को लेकर ब्रिटेन का बड़ा बयान सामने आया है। ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हीली ने बताया कि जब ईरान ने इजराइल पर मिसाइल हमला किया, तो ब्रिटिश सैन्य बलों ने इजराइली सेना का समर्थन किया व साथ दिया। यह हमला ईरान ने हाल ही में हिज़बुल्लाह और हमास के नेताओं और एक वरिष्ठ ईरानी कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए किया था। जॉन हीली ने कहा कि ब्रिटिश RAF टायफून जेट्स हमले के समय आसमान में थे और स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए तैयार थे। हालांकि, इसराइल की मिसाइल रक्षा प्रणाली ने ज्यादातर हमलों को रोक लिया, जिससे ब्रिटिश जेट्स को किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

 

ब्रिटिश नेवी का जहाज HMS Duncan भी तैनात था, लेकिन उसने कोई मिसाइल नहीं दागी। ईरान ने इसराइल पर लगभग 180 मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश को इसराइल की रक्षा प्रणाली ने रोक लिया। इसराइल की मिसाइल रक्षा प्रणाली, जैसे "आयरन डोम", ने इन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम किया।  प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इसराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया और ईरान से हमले रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इसराइल के साथ खड़ा है और मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता की जरूरत है।ब्रिटिश सरकार ने लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की योजना बनाई है।

PunjabKesari

बेरूत से एक सरकारी चार्टर्ड विमान ने उड़ान भरी है ताकि ब्रिटिश नागरिक सुरक्षित बाहर निकल सकें। लेबनान की राजधानी में हालात तनावपूर्ण हैं, और ब्रिटिश सरकार ने अपने नागरिकों से तुरंत लेबनान छोड़ने की अपील की है। ईरान ने यह हमला हिज़बुल्लाह और हमास के नेताओं की हत्या का बदला लेने के लिए किया। इसराइल और हिज़बुल्लाह के बीच संघर्ष तेज हो गया है, और दोनों तरफ से हमले जारी हैं। इसराइल ने हिज़बुल्लाह के खिलाफ दक्षिणी लेबनान में ज़मीनी हमले भी किए हैं। ब्रिटेन अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए काम कर रहा है और इसराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News