ब्रिटेन ने यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए वीजा पेशकश का दायरा बढ़ाया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 11:39 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की सरकार ने रूसी हमले के बाद यूक्रेन से निकलकर आने वाले यूक्रेनी नागरिकों के लिए अपनी वीजा पेशकश में मंगलवार को विस्तार की घोषणा की। इससे पहले ब्रिटेन ने एक योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत ब्रिटेन में बसे यूक्रेनी लोगों के करीबी रिश्तेदारों को वीजा देने की पेशकश की गई थी। 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वयस्क अभिभावकों, दादा-दादी, 18 साल से अधिक उम्र के बच्चों और भाई-बहनों को भी इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए शामिल किया जाएगा, जिसके चलते 2,00,000 यूक्रेनी शरणार्थियों को ब्रिटेन में लाया जा सकता है। 

जॉनसन ने पोलैंड की यात्रा के दौरान कहा, '' हम परिवार योजना का दायरा बढ़ा रहे हैं ताकि व्यापक स्तर पर लोग पात्र हो सकेंगे। आप कुछ हजार की बात कर रहे हैं लेकिन ये इससे कहीं अधिक हो सकता है।'' उन्होंने कहा, '' इसके अतिरिक्त, हम एक मानवीय योजना शुरू करने जा रहे हैं, जिसके जरिए ब्रिटिश कंपनियां और नागरिक यूक्रेन के किसी नागरिक के ब्रिटेन आने के प्रायोजक हो सकते हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News