UK Election Results 2024: 'मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं', ऋषि सुनक ने मानी हार... स्टार्मर बनेंगे ब्रिटेन के अगले PM

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 10:04 AM (IST)

UK Election Results 2024: यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को 2024 के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। जिसके चलते उन्होंने लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कीर स्टारमर को बधाई दी है। सुनक ने हार स्वीकार करते हुए ऋषि सुनक ने जनादेश को "विचारशील फैसला" बताया। सुनक ने कहा, "आज, सत्ता सभी पक्षों की सद्भावना के साथ सुचारू रूप से और शांतिपूर्ण तरीके से हाथों में बदल जाएगी।" उन्होंने कहा, "मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और ब्रिटिश लोगों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण संदेश को समझता हूं। बहुत कुछ आत्मसात करने और चिंतन करने के लिए है।"
PunjabKesari
ब्रिटेन की लेबर पार्टी गुरुवार को हुए संसदीय चुनाव में भारी जीत की ओर अग्रसर है। सुबह 5 बजे (यूके के स्थानीय समयानुसार) तक, कीर स्टारमर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने 324 सीटें जीत ली हैं और बहुमत हासिल करने और सरकार बनाने के लिए उसे कुल 326 सीटों की आवश्यकता है। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद जारी किए गए सर्वेक्षण में सुझाव दिया गया है कि केंद्र-वाम लेबर नेता कीर स्टारमर अगले प्रधानमंत्री होंगे।

PunjabKesari
कंजर्वेटिव पार्टी - 69
लेबर पार्टी - 324
स्कॉटिश नेशनलिस्ट पार्टी (एसएनपी) - 3
लिबरल डेमोक्रेट - 21
रिफॉर्म यूके - 3
अन्य - 1
PunjabKesari
एग्जिट पोल ने क्या कहा?
एग्जिट पोल के नतीजों से पता चलता है कि पांच अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के तहत 14 साल सत्ता में रहने के बाद, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में सीटें घटकर 131 रह जाएंगी। यह टोरीज़ के दो सदी के इतिहास में सबसे खराब परिणाम होगा और पार्टी में अव्यवस्था पैदा करेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News