संसद में जलवायु आपात घोषित करने वाला पहला देश बना ब्रिटेन

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 09:30 AM (IST)

लंदनः ब्रिटिश संसद में जलवायु आपात स्थिति घोषित किए जाने के बाद बुधवार को लेबर पार्टी ने ‘वास्तविक कार्रवाई' की मांग की है। पार्टी ने ट्वीट किया है, ‘‘लेबर पार्टी के दबाव के कारण ब्रिटेन पर्यावरण और जलवायु आपात स्थित घोषित करने वाला पहला देश बन गया है।''

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बीन ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वास्तव में काम करने का वक्त आ गया है।'' उन्होंने आशा जताई की ब्रिटेन के इस कदम के बाद दुनिया भर में संसद और सरकारें इस दिशा में गंभीरता से काम करेंगी। उन्होंने आशा जताई की इससे सरकारों पर दबाव बढ़ेगा और वह बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने की दिशा में काम करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News