ब्रिटिश गृहमंत्री का सिखों को आश्वासन

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 04:01 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन की गृहमंत्री अंबर रूड सिखों के खिलाफ नस्ली नफरत के अपराधों से निपटने के महत्व पर चर्चा करने साउथहाल के एक गुरुद्वारा गईं।ब्रेक्जिट जनमतसंग्रह के बाद नस्ली नफरत के अपराधों में इजाफे की रिपोर्ट है।

अंबर ने साउथहाल के श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में सिख नेताओं,सामुदायिक समूहों,स्थानीय परमार्थ एवं सिख काउंसिल यूके से मुलाकात की और नस्ली नफरत से सामना करने के लिए समुदाय को एक साथ लाने के लिए जारी कार्य पर चर्चा की।उन्होंने कहा,‘‘सिख समुदाय सभी के लिए काम करने वाले विविधतापूर्ण ब्रिटेन में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।मुझे श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा आने और समुदाय को एकताबद्ध करने के लिए अहम कार्य जारी होने के बारे में जान कर खुशी हुई।’’

अंबर ने कहा,‘‘हमारे समाज में नस्ली नफरत के लिए कोई जगह नहीं है और यह अहम है कि हम इस शांतिपूर्ण धर्म का पालन कर रहे लोगों की सुरक्षा करें।यही वजह है कि मैंने प्रार्थना स्थलों की सुरक्षा और नस्ली नफरत से निपटने के सामुदायिक परियोजनाओं के लिए तीस लाख पौंड से ज्यादा रकम उपलब्ध कराई है और सभी गुरुद्वारों तथा सिख समूहों से आग्रह कर रही हूं कि क्या यह वित्तपोषण उनकी मदद कर सकता है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News