''न्याय से बचने वालों के लिए स्वर्ग बन गया है ब्रिटेन''

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 05:06 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त का कहना है कि भारत को महसूस होता है कि यह देश न्याय से बचने वालों के लिए स्वर्ग बन गया है। वह परोक्ष रूप से भारतीय कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले का जिक्र कर रहे थे।  

भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा कल लंदन में भारत-ब्रिटेन संबंधों पर एक नयी किताब विनिंग पार्टनरशिप इंडिया यूके रिलेशंस बियोंड ब्रेक्जिट के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे।  सिन्हा ने ब्रिटेन की अदालतों में भारतीय कारोबारी माल्या के प्रत्यर्पण मामले तथा ब्रिटिश संसद में भारत विरोधी चर्चा का परोक्ष रूप से जिक्र किया।   

उन्होंने कहा कि हमें महसूस होता है कि ब्रिटेन न्याय से बच कर भागने वालों के लिए स्वर्ग बन गया है। जिस प्रकार ब्रिटेन अपनी जमीन पर भारत विरोधी गतिविधियों की अनुमति देता है, उसको लेकर दिल्ली में लोग परेशान हैं। हमारा भी एक लोकतांत्रिक समाज है लेकिन हम एेसे मुद्दों पर चर्चा नहीं करते जो हमारे मित्रों तथा सहयोगियों को प्रभावित करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News