इंडोनेशिया में दो ट्रेनों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 10:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में शुक्रवार को दो ट्रेन की भिड़ंत होने से कई डिब्बे पलट गए और कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय रेलवे 'पीटी केरेटा एपी इंडोनेशिया' के प्रवक्ता आयेप हनापी ने बताया कि यह हादसा वेस्ट जावा के बांडुंग शहर में किकालेंग्का स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुआ। 

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि ईस्ट जावा प्रांत की राजधानी सुराबाया से बांडुंग जा रही एक ट्रेन ने किकालेंग्का स्टेशन से पडालारांग जा रही एक यात्री ट्रेन को टक्कर मारी। वेस्ट जावा के पुलिस प्रवक्ता इब्राहिम टोम्पो ने बताया कि कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। टेलीविजन वीडियो में कई डिब्बे पलटे हुए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त और एम्बुलेंस को घायलों को ले जाते हुए देखा गया। एक डिब्बा नजदीकी खेत में गिरा दिखाई दिया। हादसे की वजह की अभी जांच की जा रही है। इंडोनेशिया में ट्रेन दुर्घटनाएं आम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News