पाकिस्तान के पंजाब में ट्रेन पटरी से उतरी, 11 लोग घायल
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 11 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, शालीमार एक्सप्रेस कराची से लाहौर आ रही थी, लेकिन लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद के पास एक रेलवे फाटक पर उसकी टक्कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रेन के कम से कम 12 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए, जिससे 11 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।