दक्षिण-पश्चिमी चीन में भूस्खलन के कारण 4 लोगों की मौत, 17 लापता
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 03:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में हुए भूस्खलन के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और 17 अन्य लोग अभी भी लापता हैं। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को चांग्शी कस्बे में दो शव मिले और पास के किंगयांग गांव में भी दो अन्य लोगों के शव बरामद हुए। मलबे में दबे हुए 17 अन्य लोग अभी भी लापता हैं और उन्हें ढूंढने का प्रयास जारी है।
मीडिया के अनुसार, भूस्खलन के बाद गुओवा कस्बे के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। किंगयांग गांव इसी कस्बे में स्थित है, जिससे बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। एक स्थानीय निवासी ने सरकारी मीडिया को बताया कि भूस्खलन से पहले पूरी रात बारिश हुई थी, जिससे जमीन कमजोर पड़ गई थी।