अमेरिका में भारतीय मूल के दो व्यक्ति 6 करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी के दोषी करार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 04:45 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों को न्यूयॉर्क और शिकागो के जिंस वायदा बाजार में षडयंत्र रचने तथा छह करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है। सरकारी वकील ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क के कृष्ण मोहन (33) और शिकागो के कमलदीप गांधी (36) ने अपने कसूर मान लिए है। उन्होंने कहा कि टेक्सास की अदालत में मोहन को 28 फरवरी को तथा गांधी को 22 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी।

क्या है पूरा मामला
न्याय विभाग ने जारी बयान में कहा कि दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी और षडयंत्र के आरोपों को स्वीकार किया है। दोनों ने माना है कि उन्होंने मार्च 2012 से मार्च 2014 के बीच ट्रेडिंग फर्म-ए के यूचुन ‘ ब्रूस ’ और कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिल कर बाजार को चकमा देने के लिए कुछ आर्डर दिए ताकि वे अनुकूल कीमतों पर अपने दूसरे या मूल ऑर्डर को लाभदायक तरीके से निपटा सकें।

अमेरिकी अधिकारियों की गणना में इस तरह की धोखेबाजी से बाजार को 6 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News