टोक्यो के हनेदा हवाई अड्डे पर गलती से टकराए 2 यात्री विमान

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 03:37 PM (IST)

टोक्योः जापान की राजधानी टोक्यो के एक प्रमुख हवाई अड्डे पर दो यात्री विमान शनिवार सुबह गलती से एक-दूसरे से टकरा गए। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।  परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इसामु यमाने ने बताया कि थाई एयरवेज इंटरनेशनल का बैंकॉक (थाईलैंड) जा रहा विमान हनेदा हवाई अड्डे के रनवे पर खड़े ईवा एयरवेज के विमान से टकरा गया, जिसे ताइपे (ताइवान) के लिए उड़ान भरनी थी। यमाने के मुताबिक, घटना के बाद रनवे को लगभग दो घंटे के लिए बंद करना पड़ा। उन्होंने बताया कि रनवे बंद होने के कारण कुछ विमानों ने देरी से उड़ान भरी।

 

यमाने के अनुसार, घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। टीबीएस टीवी न्यूज ने एक ही रनवे पर रुके दोनों यात्री विमानों का वीडियो प्रसारित किया। वहीं, एनएचके टीवी पर प्रसारित वीडियो में एक अधिकारी विमान का पंख प्रतीत हो रही एक वस्तु को रनवे पर से हटाता नजर आता है। दोनों विमानन कंपनियों की ओर से इस घटना पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है। जापानी मीडिया के मुताबिक, टक्कर में एक विमान के पंख को नुकसान पहुंचने की सूचना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News