यमन में अमेरिका के ड्रोन हमले में अल कायदा के दो संदिग्ध ढेर

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 04:55 AM (IST)

सनाः यमन के मारिब प्रांत में शुक्रवार को अमेरिका के ड्रोन हवाई हमले में अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। सरकार समर्थक मीडिया ने यह जानकारी दी। मीडिया के अनुसार अमेरिका के ड्रोन द्वारा मारिब प्रांत के रेडान इलाके में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में खमीस बिन अफराज और उसका भाई तुर्की मारा गया।

मीडिया ने यमन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि हवाई हमले में मारे गए दोनों लोगों के अल कायदा की गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है। उल्लेखनीय है अमेरिका यमन में अल कायदा से संबंद्ध लोगों पर हवाई हमले करता रहा है लेकिन यमन के अधिकारी आम तौर पर इस को लेकर टिप्पणी नहीं करते।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News