ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए किया निलंबित, 8.87 करोड़ थे Followers

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 09:15 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका मिला है। ट्विटर ने उनके को अकाउंट हमेशा के लिए निलंबित कर दिया गया है। ट्विटर ने घोषणा की है कि उसने निवर्तमान  ट्रंप के खाते को ‘आगे हिंसा और भड़कने के जोखिम' के चलते स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। तीन दिन पहले ही ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल इमारत में घुसकर हिंसा की थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी। 

PunjabKesari

 कैलि कैलिफोर्निया से संचालित सोशल मीडिया कंपनी का यह अभूतपूर्व कदम ट्रंप के इस ट्वीट के बाद सामने आया कि वह 20 जनवरी को अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। ट्विटर ने अपने एक बयान में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल ही में किये गये ट्वीट की गहन समीक्षा के बाद और विशेष रूप से ट्विटर पर तथा उसके बाहर की जा रही उनकी व्याख्या के संदर्भ को देखते हुए हमने आगे और हिंसा के जोखिम के मद्देनजर अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी है।

PunjabKesari

स्थायी निलंबन के समय ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर थे और वह 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे। वहीं डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण करने तक देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को आयोजित होने वाला है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News