ट्विटर ने किया अमरीकी चुनाव से पहले रूसी विज्ञापनों का खुलासा

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 03:44 PM (IST)

वाशिंगटन: ट्विटर ने खुलासा किया है कि एक रूसी मीडिया ने वर्ष 2016 में करीब 2000 विज्ञापन इस संदेश सेवा पर जारी किए थे। आशंका है कि इस समूह ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में हस्तक्षेप किया था।   


ट्विटर ने कल एक बयान जारी करके कहा कि सोशल मीडिया कंपनी ने मॉस्को सरकार से संबंधित एक टेलीविजन समूह ‘आरटी’ के विज्ञापनों का सारा डेटा कांग्रेस जांचकर्ताओं के साथ साझा किया है।  


ट्विटर ने कहा कि आरटी ने 2016 में ट्विटर विज्ञापनों पर 2,74,000 डॉलर खर्च किए, आशंका है कि इनका इस्तेमाल अमरीकी चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया गया होगा। इससे पहले फेसबुक ने रूस से जुड़ी विदेशी कंपनियों की पुष्टि की थी, जिन्हें सोशल नेटवर्क साइट पर राजनीतिक संदेशों का प्रचार करने के लिए पैसा दिया गया था।  


ट्विटर द्वारा पोस्ट ब्लॉग में सार्वजनिक नीति के उपाध्यक्ष कॉलिन क्रावेल ने अमरीकी चुनाव में रूसी हस्तेक्षप के मामले की जांच कर रहे कांग्रेस पैनल के दो जांचकर्ताओं से मिलने की जानकारी दी थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News