तुर्किये करेगा  युद्धविराम के तहत रिहा 15 फिलीस्तीनी बंदियों की मेजबानी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 06:31 PM (IST)

International Desk: तुर्किये उन 15 फिलीस्तीनी बंदियों की मेजबानी करेगा जिन्हें हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम समझौते के तहत रिहा किया गया है। देश की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने मंगलवार को कहा कि तुर्किये की खुफिया इकाई एमआईटी मिस्र के जरिए 15 फलस्तीनियों के आगमन को ‘‘सुविधाजनक'' बनाने के लिए कदम उठा रही है।

ये भी पढ़ेंः-पाकिस्तान में इमरान की पार्टी के कारण न्यूजीलैंड-अफ्रीका क्रिकेट टीम की बढ़ाई गई सुरक्षा


अनादोलु ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की गई है कि फलस्तीनी तुर्किये में ‘‘शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से'' रह सकें। पश्चिमी सहयोगियों के विपरीत, तुर्किये हमास को आतंकवादी संगठन नहीं मानता। गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के कड़े आलोचक रहे तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने पिछले कुछ वर्षों में हमास के कई अधिकारियों की मेजबानी की है। 

 

 ये भी पढ़ेंः-200 शेफ, 1000 लिमोजिन कारें और सोने का एस्केलेटर लेकर सऊदी किंग ने किया 4 दिन का टूर
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News