50 बीमार और घायल फिलीस्तीनी बच्चों का समूह गाजा से मिस्र के लिए रवाना
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:52 PM (IST)
International Desk: पचास बीमार और घायल फिलीस्तीनी बच्चों का एक समूह शनिवार को गाजा की रफाह सीमा के जरिये इलाज के लिए मिस्र की ओर रवाना हुआ। रफाह सीमा बिंदु युद्ध के दौरान फिलीस्तीनियों के लिए एकमात्र निकास बिंदु था। मई में इजराइल ने इसे बंद कर दिया था। रफाह सीमा बिंदु को फिर से खोला जाना एक महत्वपूर्ण सफलता है जो इस महीने की शुरुआत में इजराइल और हमास द्वारा किए गए युद्ध विराम समझौते को मजबूत करता है।
हमास द्वारा गाजा में सभी जीवित महिला बंधकों को रिहा करने के बाद इजराइल ने सीमा बिंदु को फिर से खोलने पर सहमति व्यक्त की थी। मिस्र के टेलीविजन की फुटेज के अनुसार फलस्तीनी रेड क्रॉस की एक एम्बुलेंस सीमा पर आकर रुकी और कई बच्चों को स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया और मिस्र की तरफ जाने वाली एम्बुलेंस में स्थानांतरित किया गया।