तुर्की भूकंप: VIDEO देख कांप जाएगी रूह...मलबे के नीचे जिंदगी और मौत से लड़ रही प्रेग्नेंट महिला ने दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 12:24 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।  रिपोर्ट के मुताबिक अब मरने वालों की संख्या 4300 के भी पार हो चुकी है। वहीं इस बीच लोग जिंदगियां बचाने में जुटे हुए है हालांकि दोनों देशों में सैंकड़ों इमारतें जमींदोज हो गई है जिस पर अधिकारियों का कहना है कि हर मिनट एक लाश मिल रही है। लेकिन इस संकट के बीच कुदरत का एक ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। 

दरअसल, तुर्की में आए भीषण भूकंप में मलबे के नीचे दबी एक प्रेगनेंट महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसे देख अधिकारियों के रौंगटे खड़े हो गए। जानकारी के मुताबिक, एक प्रेग्नेंट महिला मलबे के नीचे दबी थी कि उसी दौरान उसे लेबर पेन होने लगा और महिला ने इस संकट के बीच बच्चे को जन्म दिया। पैदा होने के बाद बच्चे की पहली आवाज जैसे ही सुनी और उसकी मौत हो गई। इसका एक  वीडियो भी सामने आया है।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News