यमन में विस्फोट के कारण तुर्की का जहाज क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 01:33 AM (IST)

अदेन: यमन के हौती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले एक बंदर में विस्फोट के कारण गेहूं लेकर जा रहा तुर्की का एक जहाज शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हो गया। सऊदी अरब नीत सैन्य गठबंधन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जहाज के कप्तान इन्से इनेबोलू ने फोन कर जानकारी दी कि जहाज के बाईं ओर बीच में खुला हुआ दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बताया, "गठबंधन बलों ने जहाज में जाकर घटना का सर्वेक्षण किया और पाया कि अंदर से बाहर विस्फोट हुआ है।" उन्होंने बताया कि कप्तान को क्षति के बारे में जानकारी नहीं थी। बाद में इस जहाज को सऊदी अरब के जिजान बंदरगाह पर पहुंचा दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News