तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में 2600 से अधिक लोगों की मौत, 7 दिन के लिए राष्ट्रीय शोक घोषित
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 01:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : मध्य तुर्की और सीरिया में आए भूकंप को पिछले कई सालों में आए भूकंपों में से खतरनाक माना गया है। 7.8 तीव्रता से करीब 12 घंटे भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए, दिन में तीन बार झटके आए। तुर्किये और सीरिया में करीब 2600 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 हजार लोग घायल हुए है।
आपको बत्ता दें कि तीन हजार से ज्यादा घरों को भूकंप ने गिरा दिया है, और मदद के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें तुर्की जाएगी। सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। वहीं, सीरिया में 968 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं। पहला तुर्किये के वक्त के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे (7.8) और दूसरा करीब 10 बजे (7.6) और तीसरा दोपहर 3 बजे (6.0)। इसके अलावा 78 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही।