तुर्की पर प्रतिबंध की अब जरूरत नहीं : ट्रंप

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 01:03 PM (IST)

 वाशिंगटन: सीरिया में पांच दिन के संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका और तुर्की के बीच एक समझौते के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तुर्की पर प्रस्तावित आर्थिक प्रतिबंधों की अब जरूरत नहीं है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस द्वारा बृहस्पतिवार को अंकारा में घोषित समझौते के मुताबिक, तुर्की 120 घंटों के लिए अपने अभियान को रोकेगा ताकि कुर्द लड़ाके तुर्की और सीरिया सीमा पर चिह्नित सुरक्षित इलाके से पीछे हट सकें।

 

उत्तरपूर्व सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान का विरोध करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने तुर्की अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए मंगलवार को एक शासकीय आदेश पारित किया जिसमें इस्पात पर शुल्क बढ़ाने और 100 अरब डॉलर के व्यापार सौदे को खत्म करने की बात कही गई थी। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, “प्रतिबंध जरूरी नहीं होंगे क्योंकि तुर्की वह कर रहा है जो कहा जा रहा है।” अमेरिका के साथ समझौते पर पहुंचने के लिए उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को बधाई दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News