तुर्की में पुलिस अधिकारियों समेत 18,500 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 02:17 PM (IST)

अंकाराः तुर्की के अधिकारियों ने आज जारी एक नए फरमान में पुलिस अधिकारियों, जवानों और शिक्षाविदों सहित 18,500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।      
सरकारी आदेश में कहा गया है कि 8,998 पुलिस अधिकारी और 6,152 सैन्य कर्मियों सहित 18,632 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है।  

अधिकारियों ने पहले संकेत दिया था कि जुलाई 2016 से आपातकाल की स्थिति सोमवार को समाप्त हो सकती है, इसके बाद तुर्की में मीडिया ने इस फरमान को ‘आखिरी ’ करार दिया। इससे पहले जुलाई 2016 में आपातकाल के दौरान 110,000 से अधिक सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को अपनी नौकरियों से  हटा दिया गया था जबकि अंकारा के पश्चिमी सहयोगियों की आलोचना में हजारों लोगों को निलंबित कर दिया गया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News