तुर्की:10 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2016 - 02:56 PM (IST)

अंकारा: तुर्की में जुलाई में तख्तापलट करने की कोशिश में शामिल होने के शक में 10 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को तुर्की सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है।इन लोगों में ज्यादातर एकेडमिक्स, टीचर या हेल्थ वर्कर हैं। इतना ही नहीं,15 मीडिया आउटलेट्स को भी बंद कर दिया गया है। 


दरअसल तुर्की की सरकार इस तख्तापलट की कोशिश के पीछे अमरीका में बसे धार्मिक नेता फतुल्लाह गुलेन को जिम्मेदार मानती है और इन लोगों के गुलेन के साथ रिश्तों के शक में इन पर एेसी कार्रवाई की गई।वैसे तुर्की के विश्वविद्यालयों में पहले रेक्टर पद के लिए चुनाव होते थे, लेकिन सरकार ने अब चुनाव को खत्म कर दिया है। अब राष्ट्रपति तैय्यीप इर्दोगन ही रेक्टर्स की नियुक्ति करेंगे। 


गौरतलब है कि जुलाई में नाकाम हुए तख्तापलट के बाद से तुर्की में अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि जजों, पुलिसकर्मियों समेत एक लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News