तुर्की:  तख्तापलट में शामिल 72 कर्मचारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 06:07 PM (IST)

तुर्की/इस्तांबुलः सरकार ने गत वर्ष सैन्य तख्तापलट में शामिल हुए एक नेता समेत 72 यूनिवर्सिटी कर्मचारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। तुर्की की अनाडोलू समाचार एजैंसी ने यह जानकारी दी है। 

समाचार एजैंसी ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले इस्लामिक धार्मिक नेता फतेउल्लाह गुलेन की ओर से गत वर्ष चलाए गए आंदोलन की जांच के सिलसिले में यह गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। गुलेन पर गत वर्ष तुर्की में 15 जुलाई को हुए सैन्य तख्तापलट के प्रयास में शामिल होने का आरोप है। सेक्यूलर सीएचपी पार्टी के नेता केमल किलीकडारोगलु ने कल एक विशाल जनसभा में मौजूदा सरकार को चुनौती देेते हुए उसे तानाशाही सत्ता बताया।

 किलीकडारोगलु पिछले 25 दिनों से लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस संबंध में रविवार को अंकारा से इस्तांबुल तक एक रैली भी निकाली गयी। पुलिस ने अब तक इस्तांबुल की प्रतिष्ठित बोगाजिकी और मेदीनीयेत यूनिवर्सिटी के 42 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News