बम विस्फोट के पीछे पीकेके के आतंकवादी: इर्दोगन

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 06:26 PM (IST)

अंकारा:तुर्की के राष्ट्रपति तायिप इर्दोगन ने कहा है कि कायसेरी शहर में हुए बस बम विस्फोट के पीछे आतंकवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी(पीकेके)का हाथ था।

इर्दोगन ने आज एक बयान में बताया,इस हमले के लिए अलगाववादी आतंकवादी संगठन पीकेके जिम्मेदार है।इस हमले में 13 लोगो की मौत हो गई थी और 55 से अधिक घायल हो गए थे जिसमें सबसे अधिक सैनिक थे।उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले इराक और सीरिया के हमलों से अलग नहीं थे।अमरीका,तुर्की और यूरोपीय संघ द्वारा पीकेके को आतंकवादी संगठन माने जाने के बाद इर्दोगन इस संगठन के लिए अक्सर‘अलगाववादी आतंकवादी संगठन’शब्द का इस्तेमाल करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News