ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार करोई की रिहाई की अपील खारिज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 09:40 AM (IST)

ट्यूनिशः ट्यूनीशिया की अपील अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नाबिल करोई को रिहा करने की अपील ठुकरा दी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

 

रक्षा कानून निर्माता समिति के सदस्य हेयकेल मक्की ने कहा कि हाटर् ऑफ़ ट्यूनीशिया पार्टी के नेता करोई को हिरासत में रखना राष्ट्रपति चुनाव की पारदर्शिता को कमजोर और चुनावी कानून के तहत उम्मीदवारों के बीच समान अवसरों के सिद्धांत का उल्लंघन करता है। 

 

उल्लेखनयीय है कि मीडिया बादशाह करोई को ‘आई वॉच' संगठन द्वारा 2016 में हवाला करोबार, कर चोरी और अपने भाई गाजी करोई के साथ धोखाधड़ी मामले में दर्ज करायी गयी शिकायत के तहत मीडिया 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News