फेसबुक, ट्विटर और गूगल के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे ट्रंप

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 12:23 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की दिग्गज कंपनियों फेसबुक, ट्विटर और गूगल समेत उनके मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह इस सामूहिक कार्रवाई में मुकदमा दायर करने वाले प्रमुख व्यक्ति होंगे। उनका दावा है कि इन कंपनियों द्वारा उन्हें गलत तरीके से प्रतिबंधित किया गया है। 
PunjabKesari
ट्रंप ने न्यू जर्सी गोल्फ कोर्स के बेडमिन्स्टर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इस तरह के प्रतिबंध को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। काली सूची में डालना, हटाना और रद्द करना जैसी प्रक्रिया को रोकना चाहिए।''
PunjabKesari
पूर्व राष्ट्रपति की तरफ से यह मुक़दमे अमेरिका के जिला न्यायालय में दायर किये गए हैं। उल्लेखनीय है कि छह जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप समर्थकों द्वारा हिंसा के बाद उन्हें गूगल समेत सोशल मीडिया कंपनियों ने प्रतिबंधित कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News