ट्रेड वॉर:  ट्रंप ने EU के "गंदे कदम" का दिया जवाब, बोले-हम यूरोपीय शराब पर लगाएंगे  200% टैक्स

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 08:24 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को यूरोपीय शराब पर 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। यह कदम यूरोपीय संघ (EU) द्वारा अमेरिकी स्टील और एल्युमिनियम पर लगाए गए 50% टैरिफ के जवाब में उठाया गया है। यह व्यापारिक तनाव तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे आर्थिक युद्ध के और गहराने के आसार हैं।  ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा,  "अगर यह टैरिफ तुरंत नहीं हटाया गया, तो अमेरिका फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों से आने वाली वाइन, शैंपेन और अन्य शराब पर 200% टैरिफ लगाएगा। यह अमेरिकी वाइन और शैंपेन उद्योग के लिए बहुत अच्छा रहेगा।" 

 PunjabKesari

बुधवार को आधी रात से अमेरिका ने स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लागू कर दिया, जिसके तुरंत बाद EU ने इसे  "अनुचित व्यापारिक नीति" बताते हुए कड़ा जवाब दिया।  यूरोपीय संघ ने  28 अरब डॉलर  (लगभग 26 बिलियन यूरो) के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगा दिया, जिसमें नाव, मोटरसाइकिल और  बॉर्बन व्हिस्की शामिल हैं। ये टैरिफ अप्रैल से लागू होंगे।  Dमेरिकी शराब और स्पिरिट उद्योग इस व्यापारिक संघर्ष से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है।

 

 डिस्टिल्ड स्पिरिट्स काउंसिल ऑफ अमेरिका (DISCUS)  के सीईओ क्रिस स्वॉन्गर ने कहा,  *"EU द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ बहुत निराशाजनक हैं और अमेरिकी शराब उद्योग को भारी नुकसान पहुंचाएंगे।" ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस में कहा था कि वह EU के टैरिफ का जवाब देंगे। गुरुवार को उन्होंने EU को  "दुनिया का सबसे आक्रामक और अन्यायपूर्ण  व्यापारिक संघ" बताया और कहा कि यह  अमेरिका का शोषण करने के लिए बनाया गया था।उन्होंने  अमेरिकी बॉर्बन  पर लगाए गए टैरिफ को  "गंदा कदम" करार दिया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News