ट्रंप ने दी धमकी, मैक्सिको के ढ़ाई करोड़ लोगों को भेज देंगे जापान

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 01:22 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मैक्सिको के 2.5 करोड़ लोग उनके देश भेजने की धमकी दी है। ‘वॉल स्ट्रीट जनरल’ के अनुसार हाल ही में जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्राध्यक्षों के बीच व्यापार , आतंकवाद और आव्रजन जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई थी , जिस पर सभी की राय अलग अलग रही ।  

यूरोपीय यूनियन के एक अधिकारी के अनुसार , बैठक में आव्रजन पर बातचीत के दौरान एक पल ऐसा आया जब ट्रंप ने विस्थापन को यूरोप के लिए बड़ी समस्या बताया और आबे से कहा कि शिंजो आपके पास यह समस्या नहीं है मैं 2.5 करोड़ मैक्सिकन आपके देश भेज देता हूं और जल्द ही आप अपदस्थ हो जाएंगे।

सूत्र ने बताया कि जब बात ईरान और आतंकवाद पर शुरू हुई तो ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर निशाना साधते हुए कहा कि एमैनुएल तुम्हें इसके बारे में जरूर पता होगा , क्योंकि सारे आंतकवादी पेरिस में ही है। ट्रंप के जी 7 संयुक्त बयान से असहमति जताने के बाद यह बैठक निराशाजनक रही थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News