डेमोक्रेट महिला सांसदों पर नस्लीय टिप्पणी कर फसे ट्रम्प, छिड़ा विवाद

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 11:48 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रगतिशील महिला डेमोक्रेटिक सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि वे जहां से आई हैं वहीं ‘वापस चली जाएं'। राष्ट्रपति की इस टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा हो गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों और वरिष्ठ सांसदों ने ‘‘नस्लीय” और “घृणा से भरे' इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की आलोचना की। 

पिछले साल भी ट्रंप ने अफ्रीका के देशों को ‘गटर' बताते हुए कहा था कि वे अमेरिका में शरणार्थी ‘हमला' करेंगे। रविवार को ट्रंप ने एक टिप्पणी में ‘प्रगतिशील' महिला डेमोक्रेटिक सांसदों का हवाला देते हुए यह टिप्पणी की। 

यह टिप्पणी अश्वेत महिला सांसदों को लक्षित करके किया गया था। इन सांसदों में न्यूयॉर्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, मिनिसोटा की इल्हान ओमर, मिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News