ट्रंप अभी भी अपने प्लान पर कायम, कहा- कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनने से होगा फायदा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:07 PM (IST)

Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने सख्त और साहसिक बयानों के कारण चर्चा में हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने साफ किया है कि ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की योजना को अब भी समर्थन दे रहे हैं।  लेविट ने कहा, "ट्रंप मानते हैं कि कनाडा के लोगों को अमेरिका में शामिल होने से कई फायदे होंगे*, खासकर सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में। अमेरिका पहले से ही कनाडा की रक्षा में बड़ी भूमिका निभा रहा है, ऐसे में दोनों देशों का एक होना समझदारी भरा कदम होगा।"
 

वहीं चीन के साथ व्यापार वार्ता  को लेकर ट्रंप प्रशासन ने रुख और सख्त कर लिया है। लेविट ने कहा, “ट्रंप व्यापार समझौते के लिए तैयार हैं, लेकिन अब बारी चीन की है । अमेरिका को इस वक्त चीन की जरूरत नहीं है, बल्कि चीन को अमेरिका से सौदे की ज्यादा जरूरत है।” उन्होंने बताया कि अमेरिका अब तक 75 से अधिक देशों से संपर्क में है और  15 से ज्यादा व्यापारिक प्रस्ताव सक्रिय रूप से विचाराधीन हैं। कुछ समझौतों की घोषणा जल्द की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News