चुनावी रैली में बोले ट्रंप- मंगल पर जाएगा अमेरिकी नागरिक, चांद पर उतरेगी महिला

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 04:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मंगल ग्रह पर अपने नागरिक को ले जाने वाला पहला देश बनेगा और पहली बार चांद पर एक महिला को उतारेगा। ट्रंप ने विस्कॉन्सिन के जेन्सविले में चुनावी रैली में कहा कि अमेरिका पहली बार चांद पर किसी महिला को पहुंचाएगा और मंगल पर अंतरिक्ष यात्री को उतारने वाला पहला राष्ट्र बनेगा। हम इस मिशन के बहुत करीब हैं।

 

इससे पहले स्पेसएक्स के सीईओ एलन मुस्क ने शुक्रवार को कहा कि उनकी कंपनी चार वर्षों में अपना पहला मंगल मिशन शुरू करने की राह पर है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने हाल में एक वर्चुअल बैठक में कहा था कि नासा ने चंद्रमा और मंगल मिशन के मद्देनजर प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए एक दर्जन से अधिक कंपनियों का चयन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News