11 मिनट तक डिएक्टिवेट रहा ट्रंप का ट्विटर अकाउंट

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 01:55 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट कल शाम कुछ देर के लिए गायब हो गया था। हालांकि अब वह ठीक हो गया है और पहले की तरह काम कर रहा है। कल शाम करीब सात बजे के आसपास सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर से गायब हो गया है और खोजने पर यूजर ‘‘मौजूद नहीं है’’ का संदेश आ रहा था।
PunjabKesari
इसके बाद अकाउंट शाम में करीब साढ़े सात बजे बहाल हुआ। हालांकि अकाउंट गायब होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। व्हाइट हाऊस ने तत्काल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं ट्विटर की ओर से बयान आया कि कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ट्विटर के कर्मचारी की मानवीय भूल के कारण डिएक्टिवेट हो गया था। अकाउंट 11 मिनट तक के लिए बंद रहा लेकिन अब इसे ठीक कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News