अमेरिका का भारत पर बड़ा एक्शन! लागू हुआ 26% टैरिफ
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 09:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाया गया 26% पारस्परिक टैरिफ अब प्रभावी हो गया है। यह टैरिफ ऐसे समय में लागू किया गया है जब वैश्विक स्तर पर व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ रहा है। अमेरिका का दावा है कि यह फैसला भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ के जवाब में लिया गया है।
क्या है पारस्परिक टैरिफ का मतलब?
पारस्परिक टैरिफ का मतलब होता है कि अगर कोई देश किसी अमेरिकी उत्पाद पर शुल्क लगाता है तो अमेरिका भी उस देश के उत्पादों पर उतना ही शुल्क लगाएगा। इस नियम का उद्देश्य व्यापार में संतुलन बनाना है। ट्रंप प्रशासन इस नीति को पहले भी चीन और अन्य देशों के खिलाफ इस्तेमाल कर चुका है।
भारत पर क्या होगा असर?
इस टैरिफ के लागू होने से भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात महंगा हो जाएगा, जिससे भारतीय कंपनियों की प्रतिस्पर्धा पर असर पड़ सकता है। खासतौर पर टेक्सटाइल, स्टील, ऑटो पार्ट्स और फार्मा जैसे क्षेत्रों पर इसका सीधा असर देखा जा सकता है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते भी प्रभावित हो सकते हैं।
भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल भारत सरकार की ओर से इस टैरिफ को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि भारत इस पर जल्द ही अमेरिका से बातचीत शुरू करेगा। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इसका क्या जवाब देता है और क्या कोई राहत मिलती है या व्यापारिक तनाव और बढ़ता है।