‘दो मिनट में जान जाऊंगा पुतिन की नीयत’: अलास्का में ट्रंप-पुतिन बैठक को लेकर ट्रंप का बयान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 10:19 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बताया कि वह 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होने वाली वार्ता को एक ‘feel‑out’ बैठक मानते हैं। उनका कहना है कि मुलाकात के शुरुआती दो मिनटों में ही वह समझ सकते हैं कि पुतिन यूक्रेन युद्ध समाप्त करने को लेकर गंभीर है या नहीं।
वार्ता का उद्देश्य
-
यह बैठक करीब तीन साल चले यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
-
ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे शांतिभंग, संभवतः कुछ क्षेत्रों के "लैंड स्वैप" समेत विचार-विमर्श कर सकते हैं। हालांकि, यह प्रस्ताव उक्रेन और यूरोपीय नेताओं द्वारा खासी आलोचना झेल चुका है।
-
ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर इस प्रारंभिक बैठक परिणाम दे, तो यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को एक आगे की त्रिपक्षीय बैठक में शामिल किया जाएगा।
विपक्ष और वैश्विक प्रतिक्रिया
-
यूरोपीय नेता और यूक्रेन ने स्पष्ट किया है कि शांति वार्ता के लिए यूक्रेन की सहमति और उसकी भागीदारी जरूरी है, बिना इसके कोई समझौता मान्य नहीं होगा।
-
यूरोपीय नेता चिंतित हैं कि यदि किन्हीं ‘लैंड स्वैप’ या अन्य क्षेत्रों में राजनयिक समझौते रूस को अतिरिक्त लाभ दे सकते हैं, तो यह एक ख़तरनाक मिसाल बन सकता है।