Trump का बड़ा फैसला: चीन पर टैरिफ की इतने दिनों के लिए बढ़ाई समय सीमा, रिश्तों में दिख रहे सुधार के संकेत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 10:19 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों में सुधार के संकेत दिए हैं। उन्होंने चीन पर लगाए गए टैरिफ की समय सीमा को 90 दिनों के लिए बढ़ाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह फैसला पिछली 90 दिनों की रोक की समय सीमा खत्म होने से ठीक पहले लिया गया है।

PunjabKesari

क्यों उठाया गया यह कदम?

रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने यह फैसला चीन के साथ जारी सकारात्मक बातचीत को देखते हुए लिया है। इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने कहा था कि वह चीन के साथ "बहुत अच्छे से व्यवहार" कर रहे हैं क्योंकि चीन ने "सकारात्मक परिणाम" का वादा किया था।

PunjabKesari

टैरिफ विवाद का इतिहास

अप्रैल: अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर 145% का भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की थी जिसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर 125% का टैरिफ लगाया।

मई: स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुई एक बैठक में दोनों देश अस्थायी रूप से टैरिफ कम करने पर सहमत हुए। अमेरिका ने अपना टैरिफ घटाकर 30% कर दिया जबकि चीन ने इसे 10% कर दिया।

फिलहाल दोनों देशों के बीच व्यापारिक बातचीत अभी भी जारी है और ट्रंप के इस फैसले से उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच तनाव और कम होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News